शिवपुरी। शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैथिल ब्राह्मण ओझा समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है जिसमें समिति के रजिस्टर्ड अध्यक्ष सुनील झा हलचल इंटरप्राइजेज ने बताया की सम्मेलन में वर पक्ष से 15001 रु. एवं बधु पक्ष से 15001 रू. समिति सचिव को जमा करके पंजीकरण कराना प्रारंभ कर दिया है। आज नव वर्ष गुड़ी पड़वा नवरात्रि पर्व पर सुंदरकांड कर कार्यालय का उद्घाटन *श्री हेमंत ओझा जी (जिला बीजेपी उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि* ) ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।। जिसमें वरिष्ठ श्री जवाहर लाल ओझा, श्री राम भरोसी लाल ओझा समिति अध्यक्ष श्री हरिओम ओझा, उपाध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा, सचिव श्री शिवदयाल ओझा,कोषाध्यक्ष श्री राधे ओझा एवं दामोदर,देवेंद्र,कालीचरण,मदन ,लाला, वासुदेव, डॉ नरेश ,रमेश, शिक्षक हरि ओम ,प्रिंसिपल, दीपक झा ,कैलाश ,अशोक, हरीओम, भगोला, आनंद ,लक्ष्मण ,सेवक ,राम नारायण ,विष्णु ,वीरेंद्र ,राजेंद्र एवं *नवयुवक मंडल* से राज ओझा, मुनेश कुमार झा, ललित, जितेंद्र, धीरज, वीरू, सुग्रीव, गौरव आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें