*पत्रकारिता से समाज को दिशा देने वाले श्रेष्ठ पत्रकारों को मिलेगा पुरस्कार
ग्वालियर। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन एक अभियान चलाकर देशभर में संगठन का विस्तार करेगा। इसके साथ ही समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय के मुख्यातिथ्य एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना की अध्यक्षता में पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस ( आईकॉम) पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में तय किया गया है कि प्रत्येक प्रदेश में संगठन के विस्तार के लिए राज्यवार इकाई का गठन किया जाएगा। इसके लिए नवीन सदस्य बनाए जाएंगे और उन्हें विभिन्न दायित्व प्रदान किए जाएंगे इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ ही महाराष्ट्र इकाई की महिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। बैठक का संचालन सावित्री भदौरिया ने तथा आभार व्यक्त दिलीप चंद्र यादव ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र सिंह गुर्जर एवं प्रदेश अध्यक्ष रिंकू यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
जरूरतमंदों की करेंगे सेवा
विभिन्न राज्यों में अलग-अलग विषय पर कार्य होगा। वहां की भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियों को देखकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर देंगे पुरस्कार
फाउंडेशन प्रत्येक राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज-सेवियों के साथ ही बेहतर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का सम्मान करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी तीन अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें