ग्वालियर। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन एवं एक्सट्रीमोज के संयुक्त तत्वाधान में संडे एक्सट्रीमोज आर्म रेसलिंग चैलेंज सीरीज का ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी बिड़ला नगर मे प्रारंभ हो रहा है ।
संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने बताया कि यह देश में प्रथम बार प्रारंभ होने वाली ऐसी सीरीज हो जो कि प्रत्येक रविवार को 6 कैटेगरी में आर्म रैसलिंग बेल्ट देगी जो कि अगले रविवार को अपना टाइटल नेक्स्ट चैंपियन को देना होगा।
ऐसा उदाहरण अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई में देखने को मिलता है।
एक्सट्रीमोज कंपनी के डायरेक्टर तथा ग्वालियर आर्म्रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मल्होत्रा ने बताया अगले टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को बहुत सारे गिफ्ट भी दिए जाएंगे इस टूर्नामेंट में गर्ल्स,जूनियर,डिसएबल,न्यू प्लेयर,मैन्स 70kg तथा 70+kg कैटेगरी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें