शिवपुरी।बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक के दल में शामिल सहायक संचालक प्रदीप पांडे ने करैरा के अशासकीय आदर्श जीवन डीएड महाविद्यालय अमोलपठा में एक परीक्षार्थी को नकल सामग्री सहित नकल करते दबोचा। जिस परीक्षार्थी का नकल प्रकरण दर्ज किया गया है उसका अनुक्रमांक 131643848 है, हालांकि जिले के अन्य किसी केंद्र पर कोई अन्य नकल प्रकरण दर्जनहीं हुआ। अब तक जिले में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल प्रकरणों की संख्या बढ़ कर अब दो हो गई है। सोमवार को कुल 22 हजार 292 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 21 हजार 540 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 752 गैर हाजिर रहे।
शहर में डीईओ तो खनियाधाना में डीपीसी ने जांचे केन्द्र
मंगलवार को जहां जेडी की टीम ने करैरा के कई केंद्रों का निरीक्षण किया तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शहर के अशासकीय सरस्वती विद्यापीठ, एसपीएस, एमीनेंट स्कूल, आईपीएस, शिक्षा भारती बाल निकेतन सहित अतिसंवेदनशील तात्याटोपे हाईस्कूल फिजीकल का निरीक्षण किया। इधर डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने खनियाधाना के सीएम राइज, उत्कृष्ट उमावि, अशासकीय नंदीश्वर सहित बामौर के उमावि व मावि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जबकि क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र तोमर ने कोलारस के उमावि खरई तेंदुआ, माडल स्कूल, कन्या उमावि केंद्र सहित अशासकीय चाणक्य अकादमी व सरस्वती ज्ञान मंदिर केंद्र का निरीक्षण किया।
पिछोर में 144 तो शिवपुरी में 143 रहे गैर हाजिर
मंगलवार को परीक्षा के दौरान पिछोर में 144 तो शिवपुरी में 143 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, जबकि करैरा 132, कोलारस में 96, पोहरी में 76, बदरवास में 65, नरवर में 53 व खनियाधाना में सबसे कम 43 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हाई स्कूल का अगला प्रश्न पत्र 11 मार्च को गणित विषय का होना है।
इनका कहना है
मंगलवार को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 65 केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इस दौरान संयुक्त संचालक के दल ने आमोलपठा केंद्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया है ।अन्य उड़न दस्तों ने भी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें