शिवपुरी। नववर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर्व के शुभ अवसर पर ह्रदय स्थल माधव चाैक पर आज ऑटो यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा चंदन तिलक कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
जिसमे Sdop श्री अजय भार्गव जी एवम सूबेदार श्री रणवीर यादव जी ट्रैफिक व्यवस्था प्रभारी एवं जितेन्द्र समाधिया अधिवक्ता को विधानसभा प्रभारी विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी बनने पर यूनियन द्वारा हृदय स्थल माधव चौक पर सम्मान किया गया। यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकड़ के सुपुत्र लव धाकड़ द्वारा कैनवास पर सूबेदार श्री रणवीर यादव का चित्र हुबहु उकेर कर भेंट किया जिस पर श्री समाधिया ने लव धाकड़ का पुष्प माला पहना कर सम्मान किया ..एवं सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें