शिवपुरी।बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को हाई स्कूल के सबसे महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया।कलेक्टर के निर्देशन में नकल पर नकेल कसने के लिए विभागीय उड़नदस्तों से लेकर राजस्व अमले ने जिले के विभिन्न केंद्रों पर पैनी नजर रखी।(शहर के व्हीटीपी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से पहले परिक्षार्थियों की सर्चिंग करते शिक्षक)पिछोर क्षेत्र के खोड़ स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को परीक्षा के दौरान आलम यह था कि एसडीएम बिरजेंद्र यादव सहित एसडीओपी दीपक तोमर, नायब तहसीलदार पूजा यादव एवं किरण सिंह और करीब दो दर्जन पटवारी यहां के अशासकीय रोज गार्डन, उमावि एवं मावि परीक्षा केंद्र पर तीन घंटे तक मुस्तैदी से डटे रहे। वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर की टीम भी तीन हिस्सों में बंटकर तीनों केंद्रों पर तैनात रही। इस दौरान उनकी टीम ने अशासकीय रोज गार्डन परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में टाटपट्टी पर बैठे एक परीक्षार्थी जिसका अनुक्रमांक 131637176 था, पर्ची में से नकल करते पकडा। जिस पर केन्दराध्यक्ष साधना त्रिपाठी ने नकल प्रकरण दर्ज किया। इस तरह अब तक जिले में नकल प्रकरणों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, हालांकि सघन सर्चिंग व मुस्तैदी के कारण किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर कोई अन्य नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
(दिनारा के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते डीईओ)
डीपीसी शहर में तो डीईओ पहुंचे करैरा
अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में शिक्षा विभागीय उड़नदस्तों की बात करें तो जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने करैरा के कन्या उमावि, उत्कृष्ट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं हैपीनेस स्कूल सहित दिनारा के उमावि व मावि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जबकि डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने शिवपुरी शहर के हैपीडेज स्कूल, कन्या उमावि आदर्श नगर सहित अतिसंवेदनशील तात्याटोपे फिजीकल कालोनी केंद्र का जायजा लिया। इधर सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने उमावि गोवर्धन, उमावि बैराड़, भटनावर सहित पोहरी के मावि कृष्णगंज केंद्रा का निरीक्षण किया। वहीं क्रीड़ा अधिकारी तोमर ने खोड़ से पहले सुबह पिछोर के माडल स्कूल परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया।
791 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय में जिले भर में कुल 22 हजार 56 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 21 हजार 265 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 791 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, जिनमें सबसे ज्यादा पिछोर में 159, शिवपुरी में 147, करैरा में 144, कोलारस में 102, पोहरी में 78, बदरवास में 66, नरवर में 55 जबकि खनियाधाना में 40 गैर हाजिर रहे। शनिवार को हायर सेकेण्डरी के रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्यन सहित सात विषयों के प्रश्न पत्र आयोजित होंगे।
इनका कहना है
-हाई स्कूल के दसवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान विभागीय उड़नदस्तों ने जिले भर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं राजस्व विभाग के दल भी विभिन्न केंद्रों पर तैनात रहे। खोड़ के रोज गार्डन परीक्षा केंद्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज हुआ है।
समर सिंह राठौड़
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें