जानकारी के अनुसार राजेश सेन मंगलवार सुबह घर से निकला था लेकिन कुछ बता के नहीं गया। राजेश की सिर कुचली लाश नेशनल पार्क में स्थित बलारी माता के मंदिर के रास्ते में मिली है। जिस जगह राजेश का शव मिला हैउस स्थान से बलारी माता का मंदिर की दूरी ढाई से तीन किलोमीटर है। बता दें चैत्र नवदुर्गा की सप्तमी आज बलारी माता मंदिर पर आज मेले का आयोजन किया जाता है। सम्भवत राजेश सेन आज मेला देखने के लिए बलारपुर के लिए निकला हो। इसी दौरान घटना घटी पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। मोके पर पहुंची पुलिस ने पाया की युवक का सर कुचला है जिससे प्रथम दृष्ट्या अनुमान लगाया जा रहा रहा है कि किसी वाहन के टायर की चपेट में आने से राजेश की मौत तो नहीं हुई है क्योंकि हजारों लोग और सैकड़ों वाहन मेले में गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें