शिवपुरी। ग्राम हातोद में ग्राम गौरव दिवस का आयोजन किया गया। आज दिनांक 18 मार्च 2023 को भारत के सुविख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण स्वर्गीय कर्नल गुरबख्श सिंह जी ढिल्लन के 109 में जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत हातोद द्वारा ग्राम गौरव दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ कर्नल ढिल्लन साहब की समाधि पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कर्नल ढिल्लन साहब के जीवन एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर हातोद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पातीराम प्रजापति जी द्वारा प्रकाश डाला गया। माध्यमिक विद्यालय हातोद की प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गेश्वरी खांडे द्वारा ग्राम को स्वच्छ बनाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के विषय पर एक व्याख्यान दिया गया। ग्राम पंचायत हातोद के स्कूली बच्चों व ग्राम वासियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा बच्चों द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। ग्राम गौरव दिवस के आयोजन के अंत में श्री गुरवीर सिंह रंधावा के आभार प्रदर्शन से पूर्व अपने जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के निवासियों एवं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चों, स्कूलों के शिक्षक गणों, कर्नल ढिल्लन साहब के परिजनों एवं ग्रामीण जनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव श्री नीलेश दुबे व सहायक सचिव श्री मिलट्री सिंह आदिवासी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें