महिला बाल विकास अधिकारी सुंदरियाल ने दिए उपयोगी टिप्स
महिला बाल विकास अधिकारी सुंद्रियाल ने सटीक उदाहरण के साथ छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बहना योजना का लाभ किस तरह लेना हैं उसकी विस्तार से जानकारी दी। केरियर के लिए उम्र, सिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के साथ सही दिशा में प्रयास करने के बारे में सरल तरीके से समझाया।
कलेक्टर चौधरी ने भी दिए टिप्स
कलेक्टर रविंद्र कुमार ने भी छात्राओं को कई उपयोगी टिप्स दिए। कोशल मार्गदर्शन के माध्यम से निजी रोजगार, व्यवसाय आदि को लेकर विस्तार से समझाया। सरकारी स्कीम की जानकारी दी। जबकि मंत्री भारती ने सरकार की तारीफ करते हुए हौंसले से उड़ान पर आधारित उपयोगी टिप्स दिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. जैन कॅरियर मार्गदर्शन योजना जिला नोडल अधिकारी, डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल महाविद्यालय कॅरियरमार्गदर्शन प्रभारी डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, प्रो मुकेश अनुरागी मोजूद रहे। इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में शिवपुरी जिले के समस्त महाविद्यालय एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थीयो ने सहभागिता की। इस मेले में गुरूकृपा कंसल्टेंसी शिवपुरी,आई.एफ.एफ.डी. मेनूफेक्चरिंग प्रो शिवपुरी, ऑल इन वन शिवपुरी, एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस शिवपुरी, महिला बाल विकास, रागिनी फाउंडेशन शिवपुरी, एक्सेस बैंकशिवपुरी, एलआईसी, क्विक आईटी सोल्यूशन एंड कंसल्टेंसी ग्वालियर, ऋषिस्वर इंडस्ट्री ग्वालियर,फिल्पि कार्ट शिवपुरी आदि द्वारा अपने स्टाल लगाये गए और इनके द्वारा विद्यार्थियों के साक्षात्कार लेकर चयनित विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया।
ऑनलाइन इंटरव्यूह भी इस रोजगार मेले में होंगे। यह मेला तीन सत्रों में आयोजित होगा। प्रथम सत्र उदघाटन सत्र होगा जो प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तक होगा। द्वितीय सत्र व्याख्यान माला
जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर एवं प्लेसमेंट के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा इसी सत्रमें साक्षात्कार एवं प्लेसमेंट भी होगें। सांय 5:00 बजे मेले का तृतीय सत्र समापन सत्र होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. जैन एवंमहाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता ने जिले के विद्यार्थियों से अपील की है किइस मेले में अधिक से अधिक उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें