(ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। नगर की थीम रोड कत्था मिल के पास स्थित देश भर में ख्यातिनाम मंशापूर्ण हनुमान जी का 7 मार्च 2023 को संपूर्ण चोला बदलकर अभिषेक, पूजन के साथ विधि विधान से नव श्रृंगार किया गया है।(नव श्रृंगार के बाद मंशापूर्ण हनुमान जी)मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि प्रभु की प्रेरणा से जब होली विशेष पर हनुमान जी का श्रृंगार किया जाने लगा तभी अचानक चोला निकलने लगा। करीब छह इंच मोटाई का चोला अलग हुआ तो भगवान की मूर्ति की छवि नए रूप में नजर आने लगी हैं। उनके अदभुद नव स्वरूप को देखने के लिए आज शाम को भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। श्रृंगार को पूर्णता प्रदान करने में पंडित अरुण शर्मा, पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा, पंडित राजेश शर्मा, पंडित महेश जी सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।
(एक दिन पहले तक इस तरह नजर आते थे मंशापूर्ण हनुमान जी)
आठवीं शताब्दी की है मूर्ति!
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें