शिवपुरी। नगर में कचरा फेकने वालों पर नपा जुर्माना अधिरोपित करने की कारवाई करे। चाट, होटल, चाय, कॉफी दुकानों पर डस्टबिन अनिवार्य के साथ इस बात की भी अनिवार्यता लागू की जाए की वे किसी कॉलोनी मोहल्ले के रास्ते पर रात के अंधेरे में कचरा नहीं फेकेंगे। अगर नियम तोड़ें तो जुर्माना लगाया जाए। नगर में नपा के सफाई कर्मियों का झाड़ू लगाने के दौरान प्रतिदिन एकत्र होने वाला कचरा वे नालों में न डालें बल्कि उनका कचरा नपा के वाहन ट्रेचिंग ग्राउंड लेकर जाएं। और सबसे महत्वपूर्ण यह की नगर में जो भी व्यक्ति इधर उधर कचरा फेकता मिले उस नपा जुर्माना लगाए। ये कुछ सुझाव जनहित याचिका के मास्टर स्ट्रोक एडवोकेट संजीव बिलगइयां ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ केएस सगर को दिए। उन्होंने कहा की इतना सब करने में नपा के अमले में वाहनों की कमी आयेगी। जो सालों से खरीदे नहीं गए। ठेके की कचरा गाड़ियों के अलावा बीते चालीस सालों से नपा के पास मौजूद तीन ट्रेक्टर आज भी हैं, डंपर हाफ्ता हुआ मोजूद हैं। इसलिए इंदौर की तरह छोटे वाहन नपा के बेड़े में आधुनिक वाली शामिल की जाएं टीवी तब होगा शिवपुरी साफ सुथरा और रैंकिंग में नंबर एक।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें