आइए चलते हैं, होली मिलन समारोह में, ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुआत
चेंबर ऑफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समारोह हैप्पीडेज स्कूल में मनाया गया। जिसमें सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्था की ओर से सभी अतिथि और सभी पदाधिकारी और सदस्यों का चेंबर के मान सेवी सचिव विष्णु अग्रवाल द्वारा स्वागत कर होली की शुभकामनाएं दी गई।अपने उद्बोधन में विष्णु अग्रवाल ने संस्था की कार्यप्रणाली बताते हुए कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य शहर के विकास पर ध्यान देना है। इसी से व्यापार व्यवसाय की वृद्धि होती है। हम शासन और प्रशासन के बीच सामंजस्य का कार्य करने का प्रयास करते हैं। वर्तमान में शिवपुरी टूरिज्म उद्योग की तरफ बढ़ रहा है। अभी हाल ही में माधव नेशनल पार्क में बाघों को लाया गया है इससे हमारे शहर को नई पहचान मिलेगी और टूरिज्म बढ़ेगा।
मुख्य बिंदु ग्वालियर शिवपुरी नया टूरिज्म सर्किट बनाने का प्रस्ताव
कॉन्बिनेशन टूरिज्म को बढ़ाने के लिए ग्वालियर शिवपुरी का एक नया सर्किट बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इससे ग्वालियर में जो अभी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनको और शिवपुरी में लाए गए बाघ और शिवपुरी से मात्र चालीस किमी दूर स्थित श्योपुर का कूनो जहां चीते लाए जा चुके हैं। इन सबको मिलाकर एक बहुत बड़ा टूरिस्ट सर्किट बनता है, इसका पूरा लाभ आसपास के सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। देश और विदेश के मेहमान शिवपुरी आएं इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन पॉइंट्स को उभारना होगा। होली मिलन समारोह में सदस्यों के अलावा श्री धैर्यवर्धन शर्मा श्री विजय तिवारी एडवोकेट श्री संजीव बिलगईयां, डॉक्टर एसके वर्मा, श्री तुलसीदास विरमानी श्री रामकिशन मित्तल,
डॉ रत्नेश जैन, डॉक्टर एसके पुराणिक, एडवोकेट श्री श्याम सुंदर गोयल, कैलाश अग्रवाल, अजय सांखला, डॉ सीपी गोयल, सुरेश कुमार बंसल, राजेश सिंघल, संजय शर्मा बिजली विभाग, नंदकिशोर जी ढींगरा, कमल गुप्ता वकील जबकि महिलाओं में श्रीमती विजय अग्रवाल, श्रीमती मृदुला राठी, समता सांखला, निर्मल अग्रवाल, समता जैन आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।
व्यापारियों ने दिए टिप्स
कार्यक्रम के दौरान श्री राजकुमार जैन जड़ी बूटी वालों ने अपनी बात रखते हुए कहा शहर में जो लोकल समस्या हैं, उनका निदान होना भी आवश्यक है। इसी क्रम में श्री वीरेंद्र कुमार जैन पत्ते वालों ने प्रस्ताव रखा शिवपुरी को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाना चाहिए।
श्री राहुल गंगवाल, श्री राजेश कोचेटा एवं श्री नंदकिशोर राठी, श्री मुकेश जैन, श्री अजय बिंदल, श्री अजय सांखला आदि ने भी अपने विचार रखे।
हर्बल गुलाल से खेली होली
होली मिलन की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष श्री अरविंद दीवान द्वारा सभी को गुलाल लगाकर की गई। खास बात ये रही की कत्था मिल के बगीचों के फूलों से साल भर की मेहनत से तैयार किए गए हर्बल गुलाल से सभी ने होली खेली। जिसकी खूबी थी की रुमाल लगाते ही गुलाल साफ हो गया। गुलाल श्री अरविंदलाल जी ने उपलब्ध करवाया।
चेयर रेस जीती मृदुला राठी जी ने
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें