भोपाल। जगन्नाथपुरी में भागवत कथा के आयोजन के लिए एमराल्ड होटल में बैठक आयोजित की गई जिसमें लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं।
1.19 दिसंबर को हमसफर एक्सप्रेस से भोपाल से यात्रा प्रारंभ कर के 20 दिसंबर दोपहर में पुरी पहुंचेंगे l
2. 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जगन्नाथपुरी में भागवत कथा का आयोजन नीलाद्री भक्त निवास में किया जाएगा l जिसके लिए जगन्नाथ ट्रस्ट को एडवांस में राशि जमा करनी होगी l
3. भागवत कथा में भक्तों को सहयोग राशि 15000 प्रति व्यक्ति देना होगी, जिसमें थर्ड एसी से आना-जाना एवं लंच डिनर ब्रेकफास्ट रहेगा l जो व्यक्ति अपने साधन से पुरी पहुंचेगा वह ₹11000 प्रति व्यक्ति देगाl
4. भागवत कथा के सफल आयोजन हेतु जजमान द्वारा ₹100000 की सहयोग राशि दी जावेगी जिसमें दो व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे l
5. भागवत कथा के समापन उपरांत भुगतान करने हेतु जो राशि शेष बचेगी वह जजमान द्वारा संयुक्त रूप से दी जावेगीl
6. भागवत कथा का समापन 27 दिसंबर को होने के उपरांत 27 दिसंबर रात्रि को हमसफर एक्सप्रेस से पुरी से रात्रि में यात्रा करके भोपाल में 28 तारीख को रात्रि में 12:00 के बीच पहुंचेंगेl
7. सभी यजमानो से निवेदन है वह अपनी सहयोग राशि अतिशीघ्र जमा करने का कष्ट करें जिससे कि जगन्नाथ टेंपल ट्रस्ट को एडवांस राशि अति शीघ्र जमा की जा सके l
8. सभी भक्तों से निवेदन है कि भागवत कथा हेतु निर्धारित सहयोग राशि अति शीघ्र जमा करने का कष्ट करें जिससे कि टेंपल ट्रस्ट को एडवांस राशि जमा की जा सके एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकेl
9. सहयोग राशि जमा करने हेतु श्री राधा माधव समिति के कोषाध्यक्ष राजीव भार्गव से संपर्क करने का कष्ट करें l
10. राजीव भार्गव जी से निवेदन है कि सहयोग राशि प्राप्त कर अतिशीघ्र जगन्नाथ टेंपल ट्रस्ट को एडवांस राशि जमा करने की कार्यवाही करें l
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें