युवक पकड़े, केस दर्ज
धमाका बड़ी खबर: नगर के राजेश्वरी रोड पर तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार सहित स्कूटर, बाइक में मारी जोरदार टक्कर, कार भटेले भवन के फुटपाथ पर चढ़ी, शराबी युवकों का कारनामा, कार में शराब का कार्टून लोगों को नजर आया
Shivpuri शिवपुरी। नगर के राजेश्वरी रोड पर कुछ देर पहले एक कार ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार फुटपाथ पर जा चढ़ी। इतना ही नहीं एक एक्टिवा, दो बाइक चपेट में आ गई। कार सवार पांच युवक नशे में बताए जा रहे हैं जो होली की मस्ती में थे और तेज गति से अनियंत्रित कार को सड़क पर दौड़ा रहे थे। लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार में सांप की तरह लहराकर सड़क पर चलती दिखाई दी। कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ।(देखिए वीडियो) गनीमत ये रही की कोचिंग के लिए भीड़ फेमस इस सड़क पर होली की छुट्टी के चलते ज्यादा ट्रैफिक नहीं था वर्ना हादसे में जनहानि होती। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर गई और दो युवकों को पकड़कर साथ ले गई। तीन युवक भागने और कार में शराब का कार्टून रखे होने की बात मौके पर मोजूद लोगों ने कही। कुलमिलाकर इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से कई बार हादसे पेश आते रहे हैं। लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाते देखे जाते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें