शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के सक्रिय सदस्य श्री इंद्रजीत चावला ने आज रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस रक्तदान की सबसे खासियत यह है कि ना कोई रिक्वायरमेंट आई ना किसी कोब्लड देना था उनके मन की आवाज आई कि आज रक्तदान करना है और चल दिए रक्तदान करने। अगर हर नागरिक इस तरह की जागरूकता ले आए तो ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं रहेगी। संयोग की बात है कि ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप जिला चिकित्सालय में उपलब्ध भी नहीं था और इंद्रजीत के रक्तदान करने के तुरंत बाद ही इसकी आवश्यकता महसूस होने लगी। हम ऐसे साहसी और समाजहित की सोच रखने वाले व्यक्तित्व को बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं। परिषद परिवार द्वारा ऐसे वीर रक्तदाता को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं। बता दें की चावला जी का पूरा परिवार रक्तदान के लिए सदैव जागरूक रहता है अभी कुछ दिन पूर्व ही पूरे परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया था। धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम धमाका की तरफ से इंद्रजीत जी को दिलो जान से सैल्यूट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें