शिवपुरी। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवपुरी स्थित दो बत्ती चौराहा प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया समारोह समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समारोह में शिरकत की जबकि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा भी इस समारोह में शामिल हुए और कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा एवं उनकी समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दोपहर 1:00 बजे से ही समिति के सदस्य गणों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने चिंताहरण मंदिर के सामने स्थित कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी थी ।दोपहर 2:00बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के पहुंचते ही बैंड बाजों की धुन पर फूल मालाओं के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर हार फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के अलावा हरवीर सिंह रघुवंशी राकेश गुप्ता विजय शर्मा मुन्ना लाल कुशवाहा सोनू मल कुशवाहा अमिताभ , मोहन सिंह राठौर ,महेंद्र सिंह यादव , जसवंत जाटव ,तेजमल सांखला, श्यामसुंदर राठौर,अशोक मोहिते ,सुनील व्यास, नीलू शुक्ला, नरेश कुशवाह,नरेंद्र कुशवाह ,राजेंद्र कुशवाह सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें