Responsive Ad Slot

Latest

latest

सतनवाडा में आयोजित हुई जिला स्तरीय आसपडौस युवा संसद

गुरुवार, 23 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
सलमान खान की रिपोर्ट
सरकार की योजनाओं पर चर्चा का सशक्त माध्यम है युवा संसद: प्रहलादभारती 
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संसद में जिला स्तरीय आस पडोस युवा संसद आयोजित
शिवपुरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा सतनवाडा में आयोजित जिला स्तरीय आसपडौस युवा संसद में बोलते हुये मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम  के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर चर्चा का सशक्त माध्यम है युवा संसद।इस प्रकार की युवा संसद पर सरकारकी योजनाओं पर चर्चा की जावें व सरकार की योजनाओं को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने  व इन योजनाओं में आ रही परेशानियोंसे सरकार को अवगत कराने का प्रयास युवा संसदों के माध्यम से किया जाना चाहिये। श्री प्रहलादभारती ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की कई योजनाओं का संचालन कर रही है उन योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये। जिस प्रकार लोकसभा ,राजसभा एवं विधान सभा में सांसद विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण का प्रयास करते हैं उसी पकार जिले में युवाओं को भी इस प्रकार की संसद के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं व विकास योजनाओ पर चर्चा करना चाहिये व इससेपहले मुख्य अतिथी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री प्रहलाद भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पंचायत सतनवाडा सरपंच श्री दिनेश चौधरी,विशेष अतिथी ग्राम कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड़, प्राचार्य श्री प्रमोद चौधरी, थाना asi श्री रफीक मोहम्मद, डां  अभिषेक राजपूत  नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक  राजेन्द्र विजयवर्गीय,श्री अमन चैधरी श्री चन्दनसिंह धाकड आदि ने गांधी जी के चित्र पर मालार्पण किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये  नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय  ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा भारत सरकार के निदेशानुसार देश के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय आसपडोस युवा संसदों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मण्डलों के पदाधिकारियो को  अपने अपने क्षेत्र के विकास की योजनाओं व उन योजनाओं के क्रियान्वन के सम्बन्ध में लोकसभा व विधान सभा की बैठक  अनुसार ही पक्ष विपक्ष बनाकर चर्चा की जाती है । राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी भी जिले के समस्त विकासखण्डों में इस प्रकार की युवा संसदों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रो में शासन की योजनाओं पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को जिला प्रशासन व उच्च स्तर तक पहूंचाने का प्रयास कर रहा है । श्री प्रमोद चौधरी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को स्वच्छ भारत के निर्माण में भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये इसके लिये शासन द्वारा  आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण व स्वच्छता कार्यक्रम  में भी अपना योगदान देना चाहिये। सरपंच श्री दिनेश चौधरी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र  ग्रामीण युवाओं को जागरूक कर उन्हें देश के विकास योजनाओं से जोडने का प्रयास कर रहा है। युवाओं को चाहिये कि वह अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग ग्राम के विकास में लगाये। डां अभिषेक राजपूत.ने कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार जन हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहिये।  कार्यक्रम का संचालन करते हुये अमर युवक मण्डल के अध्यक्ष श्री चन्दन सिह धाकड ने कहा कि खण्ड स्तरीय युवा संसद में उपस्थित 80 युवा प्रतिभागी अपने अपने ग्राम में जाकर इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं व ग्रामीणों को एक़ित्रत कर ग्राम में शासन की योजनाओं पर चर्चा करेंगे व ग्राम की समस्याओं को शासन तक पहूंचाने का प्रयास करेंगे।  कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन श्री मिथुन धाकड ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129