(अशोक कोचेटा जी की रिपोर्ट)
शिवपुरी। शिवपुरी में चार्तुमास कर जिन वाणी की गंगा प्रवाहित करने वाले देश के प्रसिद्ध जैनाचार्य श्री कुलचंद्र सूरि जी महाराज (केसी महाराज) को नूतन गच्छाधिपति घोषित किया गया है। धर्म क्षेत्र में पदोन्नति होने पर शिवपुरी के जैन समाज में अपार हर्ष का वातावरण है और इस उपलक्ष्य में बीटीपी स्कूल स्थित समाधि मंदिर पर 18 मार्च को सुबह 10 बजे प्रसिद्ध अभिभाषक विजय तिवारी के सौजन्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केसी महाराज की नवीन उपलब्धि पर अनुमोदना की गई और इसके प्रति शंखेश्वर तीर्थ मंडल का आभार व्यक्त किया गया। आचार्य कुलचंद्र सूरि जी महाराज गुरु के प्रति श्रद्धा और भक्ति की अदभूत मिसाल हैं। वह अपने गुरू आचार्य श्री प्रेम सूरिश्वर जी महाराज के जीवनकाल में हर समय उनके साथ रहे और उनके जीवन काल में उन्होंने उनसे पृथक कभी चार्तुमास नहीं किया। आचार्य श्री प्रेम सूरिश्वर जी महाराज आचार्य श्री भक्ति सूरिश्वर जी महाराज साहब के गच्छाधिपति थे और उनके देवलोक गमन के बाद यह पद रिक्त था। आचार्य प्रेम सूरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्यों में से भक्ति सूरिश्वर जी महाराज साहब के सामुदाय के नवीन गच्छाधिपति पद पर आचार्य कुलचंद्र सूरि जी महाराज साहब को चुना गया और उनके नाम की उदघोषणा शंखेश्वर महातीर्थ गुजरात में की गई। उनके नवीन गच्छाधिपति बनने पर शिवपुरी जैन समाज में हर्षोल्लास का वातावरण है और उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं जैन तथा अजैन समाज के लोगों ने दी हैं। शिवपुरी चार्तुमास के दौरान कई अजैन आचार्य कुलचंद्र सूरि जी महाराज के भक्त हुए हैं। इन्ही में से अभिभाषक विजय तिवारी भी एक हैं, जिन्होंने इस खुशी में समाधि मंदिर पर 18 मार्च शनिवार को सुबह 11 बजे एक बधाई का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समस्त जैन तथा अजैन बंधुओं ने शामिल होकर आचार्य श्री को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में मंशापूर्ण पुजारी पंडित अरुण शर्मा, शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्धकी मोजूद थे।
शीतल प्याऊ की भेंट
समाधि मंदिर पर एक शीतल जल प्याऊ वाटर कूलर लगाया गया। जो नम्रता पत्नी धवल जी शाह मुंबई की तरफ से स्थापित किया गया। आज उसका उद्घाटन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें