
धमाका बड़ी खबर: चार मार्च से काम पर लौटेंगे वकील, हड़ताल खत्म, राज्य अधिवक्ता परिषद से बातचीत के बाद जिला अभिभाषक संघ का फैसला
शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ ने आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें दिनांक 04.03.2023 से जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य में सम्मलित होकर सहयोग किये जाने की जानकारी दी गई हैं। लिखा हैं की जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधिपति जबलपुर म.प्र. के द्वारा 25-25 प्रकरणों के निराकरण संबंधी आदेश के विरोध में दिनांक 01.03.2023 से दिनांक 06.03.2023 तक न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था किंतु आज दिनांक 03.03.2023 को राज्य अधिवक्ता परिसद के सदस्यगणों से दूरभाष पर हुई चर्चा अनुसार उनके द्वारा बताया गया है कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा प्रशासनिक समिति उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष उक्त समस्या के संबंध में प्रस्ताव रखे जाने का निर्देश दिया गया है तथा राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों द्वारा शीघ्र ही कोई निराकरण होने का आश्वासन दिया गया है जिसे दृष्टिगत रखते हुये जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 04.03.2023 से सभी अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्यवाही में सम्मलित होकर पूर्ण सहयोग करेंगे। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शेलंद्र समाधियां एवम सचिव पंकज आहूजा ने ये जानकारी दी

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें