रास्ते में बरोड़ी के व्यवसायों ने आयोजित किया भंडारा
ठाकुर बाबा की टेक से कुछ नीचे माता बलारी जाने वाले हजारों भक्तों के लिए शहर के व्यवसाइयों ने मिलकर भंडारा आयोजित किया हैं। व्यवसाई डिंपल जैन ने बताया की सभी की राय से हमने आज सुबह से भंडारे की शुरुआत की। अब तक हजारों भक्त भंडारे का स्वाद चख चुके हैं। ये अनवरत जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें