Responsive Ad Slot

Latest

latest

मंदिर से घर लौट रही महिला को बातों के झांसे में लेकर उतरवा ले गए तीन बदमाश सोने की चेन

मंगलवार, 14 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। आए दिन ठगी और मूर्ख बनाकर वारदातों को अंजाम दिया जाता हैं जिसकी खबरे प्रकाशित होती हैं, लोग अलर्ट और होशियार भी हुए हैं लेकिन बावजूद इसके कोई न कोई शातिर बुद्धि बदमाश अपनी कार गुजारी को अंजाम दे डालता हैं। ताजा मामला करैरा का हैं जहां एक महिला के जेवर बातों के झांसे में लेकर उड़ा दिए गए। दरअसल महिला महुअर पुल के पास रहती हैं और जब वह मंदिर से वापिस घर जा रही थी तभी करैरा के व्यस्त इलाके जनपद कार्यालय के पास उससे ठगी का खाका खींच लिया गया। महिला मिथलेश जैन 55 पत्नी मिट्ठन जैन ने बताया कि आज सुबह वह जैन मंदिर से दर्शन कर अपने घर वापस जा रही थी इसी दौरान जनपद पंचायत ऑफिस के सामने पहुंची तभी एक अज्ञात युवक ने रोककर आयुर्वेद की स्टॉल का पता पूछा। जब मना किया तो एक और युवक मेरे पास आ गया। उक्त युवक मेरे परिवार की परेशानियों के बारे में बताने लगा। फिर उन परेशानियों से निजात पाने का उपाय बताने लगा। मिथलेश जैन ने बताया कि इस दौरान उक्त युवक ने मुझसे गले में पहनी हुई चैन को उतारकर डिब्बी में रखने की बात कही साथ ही युवक ने कहा कि चैन डिब्बी में रखते हैं  तुम्हें भगवान दिख जाएंगे। मैंने जैसे ही गले से उतारकर सोने की चैन को डिब्बी में रखा तभी युवक ने मुझसे बोला 51 कदम बिना पीछे पलटे हुए बढ़ना है जिसके बाद तुम्हें भगवान के दर्शन हो जाएंगे। युवक के कहने पर मेरे कदम अपने आप आगे की ओर बढ़ने लगे 51 कदम पूरा होने के बाद जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों युवक तीसरे बाइक सवार के साथ मौके से भागते दिखाई दिए। उसके बाद मुझे होश आया तो पाया कि मेरे गले की सोने की चैन सहित मेरा चश्मा अज्ञात तीन बदमाश ले गए हैं। महिला के अनुसार पांच साल पहले उसकी सास के साथ इसी तरह की वारदात हुई थी। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129