
धमाका बड़ी खबर: कोर्ट रोड पर नपा के अमले ने सड़क घेरकर रखा सामान किया कब्जे में, देखते ही देखते भर गई गाय, कुत्ता पकड़ने वाली नपा की ट्रॉली, जुर्माना ठोका फिर लोटाया सामान
शिवपुरी। नगर की कोर्ट रोड पर कुछ देर पहले हंगामे के आसार खड़े हो गए। नपा की टीम इस इलाके में पहुंची और जिन दुकानदारों ने घी, तेल की कट्टियाँ, आटे, नमक के बोरे सड़क घेरकर रख लिए थे अमले ने उनको ट्रॉली में भरना शुरू कर दिया। किसी झपटा मार टीम की तरह नगर पालिका की टीम ने सामान समेटकर नपा की गाय, कुत्ते पकड़ने वाली ट्रॉली फुल कर ली। व्यवसाई कुछ समझ पाते उसके पहले तो नपा का अमला ट्रॉली में सामान भर चुका था। लोगों ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। धमाका से नपाध्यक्ष ने कहा की कलेक्टर सर के निर्देश पर कारवाई की जा रही हैं।हालाकि नपा सीएमओ के एस सगर अपडेट दिखाई दिए उन्होंने धमाका को बताया की हम लगातार मुनादी करवा रहे हैं की व्यवसाई सामान दुकान के अंदर रखे सड़क पर नहिं रखे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं तो कारवाई तो करनी पड़ेगी। हमने मामूली सौ रुपए का जुर्माना करके सभी को समझाईश देकर सामान वापस कर दिया हैं लेकिन कारवाई लगातार जारी रहेगी। आज कोर्ट रोड तो कल कोई भी मार्केट में टीम अचानक भेजकर चेक किया जायेगा। सामान सड़क पर मिला तो टीम जब्त करेंगी। उन्होंने कहा की नगर की सुंदरता छोटी छोटी बातों से ही बनाए रखी जा सकती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें