ग्वालियर। नगर के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की पुण्यतिथि परोपकार के साथ मनाकर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
लेकहितकारी सेवा ट्रस्ट की ओर से सेवा नगर लोहामंडी में संचालित किए जा रहे गरीबों के दवाखाने पर मरीजों के बीच पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मुख्य ट्रस्टी गणेश चतुर्वेदी एवं महिला चिकित्सक डॉ. मेघा सेंगर सहित स्टाफ ने अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आने वाली महिलाओं और बच्चों को फल, मिठाई, टॉॅफी के अलावा आवश्यक दवाईयां प्रदान की गईं।
साथ ही शहर के जाने-माने चार्टेड एकाउंटेट आरके चोपड़ा एवं श्रीमती निर्मला चोपड़ा ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को भी अस्पताल में पहुंचकर कर जरूरतमंदों के बीच मनाकर उसे यादगार बनाया।
चोपड़ा दंपति का कहना था कि अपनों के बीच हर कोई उत्सव या अन्य अवसरों पर जश्न मनाता है। हजारों रुपए खर्च कर खुशियां चाहता है। लेकिन जब हम जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर सच्चे मन से उनकी सेवा करते हैं और उनके चेहरे पर वास्तविक मुस्कराहट देखते हैं तो इससे बढ़कर दूसरी कोई खुशी नहीं हो सकती। गरीबों के अस्पताल में आकर यहां पर जरूरत मंदों को आवश्यक सामग्री फल, मिठाई, टॉॅफी बांटकर असीम खुशी की अनुभूति हो रही है, इस पुनीत कार्य से आज हमारी वैवाहिक वर्षगांठ यादगार हो गई।
इस दौरान उनके साथ आए उनके मित्रजनों व परिजनों भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमित सेठी, सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, डॉ.केशव पाण्डेय, गणेश चतुर्वेदी, सुभाष ओझा, ऊषा चतुर्वेदी, प्रभात अग्रवाल, राजेंद्र मुदगल व अरविंद जैमिनी ने जरूरतमंदों को फल, मिठाई, टॉॅफी भेंट की तथा अस्पताल के लिए आर्थिक मदद की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें