शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विगत दिनों आपदा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में होमगार्ड/ एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर श्री मनीष श्रीवास्तव थे। उन्होंने कार्यशाला में प्राकृतिक आपदाएं एवं मानव जनित आपदाओं में कैसे स्वयं का बचाव एवं दूसरे का बचाव किया जा सके इस पर विस्तार से जानकारी दी। एवं उनके साथ आए उनके सहयोगियों ने भी इन आपदाओं में किस प्रकार के उपकरण का प्रयोग किया जाता है इसकी जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव भी उपस्थित रहे। डॉ खंडेलवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही ऐसी कार्यशालाएं एवं नवाचार स्वयंसेवकों में एक नई ऊर्जा भरेंगे और विभिन्न आपदाओं में किस प्रकार अपना और दूसरे का बचाव किया जा सके इसके लिए भी मददगार साबित होंगी । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों कार्यक्रम अधिकारी प्रो राकेश शाक्य एवं प्रो पल्लवी शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविका शिवानी शर्मा जोकि गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में भागीदारी करके लौटी थीं उन्हें भी अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पवन श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के आकाश धाकड़, अयांश शर्मा, हर्षिता मिश्रा, तानिया शिवहरे, मोहित यादव, वंशिका अग्रवाल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें