जारी निर्देशों के तहत आवेदनकर्ता का समग्र आईडी होना अनिवार्य है तथा संबंधित समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी सत्यापन आवश्यक है। आवेदनकर्ता का आधार नंबर, संबंधित के बैंक खाते में लिंक किया जाना आवश्यक है। आवेदनकर्ता के खाते का डीबीटी पेमेंट सक्षम (DBT enabled) होना आवश्यक है। योजना में आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन किए जाने के पूर्व अपने समग्र आईडी में ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही संबंधित के बैंक खाते में योजना अंतर्गत राशि का अंतरण किया जाएगा।आवेदनकर्ता द्वारा ई-केवायसी की प्रक्रिया
आवेदनकर्ता द्वारा आवश्यक प्रक्रिया के द्वारा समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी करा सकता है। जिसमें आवेदनकर्ता स्वयं समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना ई-केवायसी करा सकते है, अथवा विभिन्न सेवा जैसे कि एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केंद्रों पर जाकर भी अपना ई-केवायसी करा सकते है। उक्त सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदनकर्ता से ई-केवायसी करने हेतु किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा। बल्कि उक्त सेवा केन्द्रों पर किए गए समग्र आइडी पर ई-केवायसी का सेवा शुल्क शासन द्वारा देय होगा।
समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी का सत्यापन संबंधित आवेदनकर्ता के द्वारा अपने आधार नंबर पर पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी को डालकर अथवा फिंगरप्रिन्ट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान करके किया जा सकता है।आवेदनकर्ता के द्वारा ई-केवायसी के दौरान अपने समग्र आईडी मे वैध मोबाईल नंबर डालना जरूरी है, जिसे आवेदनकर्ता के उक्त मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो सके व आवेदनकर्ता को आवेदन, भुगतान इत्यादि विभिन्न जानकारी उसके समग्र में पंजीकृत मोबाईल पर दी जा सके यथा संभव यह प्रयास किया जाए कि समग्र में पंजीकृत मोबाईल नंबर तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर एक ही हो।ई-केवायसी प्रक्रिया में आवेदनकर्ता का समग्र व आधार के मूलभूत डाटा (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) शत-प्रतिशत मिलान अनिवार्य होगा। शत-प्रतिशत जानकारी का मिलान होने पर समग्र पोर्टल पर आवेदनकर्ता का ई-केवायसी स्वतः अपडेट हो जायेगा। परंतु समग्र पोर्टल पर उक्त ई-केवायसी अपडेट की जानकारी अगले दिवस प्रदर्शित होगी। आवेदनकर्ता का समग्र व आधार का मूलभूत डाटा का मिलान न होने पर आवेदनकर्ता की ई-केवायसी सत्यापन की रिक्वेस्ट ग्रामीण क्षेत्र होने पर संबंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड अधिकारी के पास जाएगी, जिसको संबंधित ग्राम पंचायत/ वार्ड अधिकारी द्वारा अपने लॉगिन से स्वीकृत या अस्वीकृत किये जाने के उपरांत संबंधित आवेदनकर्ता का डाटा अपडेट होगा। आधार में नाम, जेंडर, जन्म तिथि में त्रुटि होने पर, समग्र आईडी का ई-केवायसी कराने के पहले आधार केंद्र पर जाकर आधार का डेटा सुधारना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें