शिवपुरी। श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेडा, में चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला मण्डल, की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, की अध्यक्षता में होलीमिलन समारोह आयोजित किया गया।पदाधिकारियों की मौजूदगी मे सर्व प्रथम भगवान भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा, अर्चना के साथ आरती उतारकर, सर्व समाज की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।महिलाओं द्वारा राधा ,कृष्ण, के संग, होली के गीतों पर झूमते, हुए, नाचकर, रंग, अवीर, गुलाल,उडाकर धूमधाम से होली उत्सव, मनाया।इस दौरान चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ने अपने उद्ववोधन मे सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि श्री कमलेश्वर धाम मे,आज हम सबकी सहभागिता, और राधा, कृष्ण के साथ महारास करते हुए, होली उत्सव उत्साह और उमंग के साथ मना रहे लगता है हम सभी बृज धाम मे हो।सभी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिलडेगरे, सचिव तरूणा नीखरा, करारखेडा महिला मण्डलअध्यक्ष आरती लहारिया, रजनी गेडा, नीलम गेडा, अंजू गुप्ता, रश्मि सोनी, मनीषा नौगरैया,सविता गेडा, मनीषा कंथारिया, रचना लहारिया, मीना नौगरैया, मिथिला गुप्ता, रानी गुप्ता, आशा गुप्ता,रचना गुप्ता, नीतू गेडा, मिनी गुप्ता, ज्योति बिलैया,श्वेता नगरिया, कृष्णा बिलैया, कल्पना पहारिया, ज्योति रूसिया सहित, दिनारा, करैरा, सिरसौद, भोती, पिछौर, खोड,बामोरकला,शिवपुरी सहित महिला मण्डल पदाधिकारी मौजूद रहीं,कार्यक्रम का संचालन सचिव तरूणा नीखरा ने किया।अंत मे सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें