Responsive Ad Slot

Latest

latest

सामुदायिक विकास ही देश के विकास का माध्यम है: प्रहलाद भारती

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नेहरू युवा केन्द्र का युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन 
शिवपुरी। युवा कार्यक्रम एवं ख्ेाल मंत्रालय भारतसरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा अम्बेडकर मंगल भवन नरवर में साहस युवक मण्डल नरवर के सहयोग से आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के समापन पर बोलते हुये पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुृस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने का कि सामुदायिक विकास ही देश केे विकास का माध्यम है। यदि हमारा समुदाय या समाज विकसित होगा तो अवश्य ही देश का विकास होगा। श्री प्रहलादभारती ने कहा कि युवाओं को समाज के विकास के लिये आगे आना चाहिये आज का युवा ही देश का भविष्य है। उन्होने कहा कि युवाओं मे व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होना जरूरी है इसके लिये उन्हें सरकार द्वारा समय समय पर आयोजित इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिये। श्री भारती ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी युवाओं को लेकर अनेक योजनायें लागू कर रहे है युवाओं को चाहिये कि वह उन योजनाओं से लाभ उठायें। कार्यक्रम का शूभारम्भ मुख्य अतिथी मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद भारती, कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी  विशेष  अतिथी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता,ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद श्री महेश परिहार, श्री राजू परिहार,कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश लक्षकार, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ,एन वाय व्ही श्री दीपक कुशवाह  श्री मयंक लक्षकार आदि ने मां सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले व क्षेत्र के युवाओं में नेतृत्व की भावना का विकास करने व सामुदायिक विकास की योजनाओं से जोडने के लिये तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को भारत सरकार की व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी विषय विषेशज्ञों के माध्यम से दिलवाई गई है। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि युवा कार्य एवं खेल मंत्री माननीय श्री अनुराग ठाकुर जी चाहते है कि  नेहरू युवा केन्द्र संगठन सम्पूर्ण भारत मे युवाओं को जागरूक करं देष के विकास की भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्रीमती पदमा माहेश्वरी   ने कहा कि हमारे आज के युवा ही भविष्य में  नेता, समाज सेवी, बडे बडे अधिकारी बनेगे।  इस जिम्मेवारी के लिये उन्हें अभी से तैयार होना जरूरी है युवाओं को आगे बढने के लिये इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत ही जरूरी है। विशेष अतिथी श्री धीरज गुप्ता..ने कहा कि यदि युवा चाहे तो कठिन से कठिन कार्य को पूरा कर सकता है केवल युवाओं को सही मार्गदर्षन की आवष्यक्ता है जो कि नेहरू युवा केन्द्र जैसी संस्थायें प्रदान करती है। श्री महेश परिहार ने कहा कि युवा यदि ठान ले तो एसा कोई कार्य नहीं जो वह पूरा न कर सके कार्यक्रम का संचालन करते हुये साहस युवक मण्डल अध्यक्ष श्री राकेश लक्षकार ने प्रशिक्षण की जानकारी देते हुये कहा कि इस तीन  दिवसीय  शिविर में चालीस युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया है।  जिन्हें विषय विशेषज्ञों ने  युवा नेतृत्व व समाज विकास की योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन  श्री दीपक कुशवाह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129