नगर में कई जगह सिर्फ पेचवर्क से खिल सकती हैं सड़कें
नगर पालिका के अधीन सड़कों पर कई जगह छोटे छोटे हिस्से खराब हैं अगर इन पर डामरीकरण का पेंच वर्क करवा दिया जाए तो पूरी सड़क खिल उठेगी। नगर की कई सड़कें रिपेयरिंग से ही ठीक हो सकती हैं। लेकिन विष्णु मंदिर, वीटीपी स्कूल से पुराने टोल, थकुरपुरा जेसी बदहाल सड़कों पर तो सीसी या डामरीकरण जल्द करना होगा। इनमें से ठकुरपुरा, विवेकानंद की vtp सड़क का निर्माण भूमिपूजन के बाद भी आज तक शुरू नहीं किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें