शिवपुरी। जिले में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। उक्त मूल्यांकन कार्य को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नगेंद्र रघुवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर से मूल्यांकन कार्य में ऐसे नवीन शिक्षकों को शामिल करने की मांग की है जिन्हे पूर्व में अतिथि शिक्षक के कार्य का अनुभव प्राप्त है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम अनुसार भी ऐसे सरकारी शिक्षक पात्रता की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त मांग को स्वीकार किया गया और शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें