ये दिया गया आयुक्त के नाम ज्ञापन
श्रीमान आयुक्त महोदय भू-अभिलेख म्यालियर
द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय विषय- सी.पी.सी.टी. परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुत्तीर्ण पटवारियों को एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिये जाने बावत
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मध्यप्रदेश में जो पटवारी सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं उनके लिए एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिया जाये एवं पटवारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाये, चूंकि कार्य की अधिकता रहती है। ऐसी स्थिति में पटवारिया को सी.पी.सी.टी. परीक्षा में शामिल होने हेतु अतिरिक्त समय दिया जाये। दिनांक:- 24.09.2023
-
ये दिया गया कलेक्टर को ज्ञापन
श्रीमान कलेक्टर
जिला शिवपुरी
विषय- पटवारियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 20023 के कार्य से मुक्त रखने बावत्।
महोदय,
उपरोक्त निवेदन है कि पटवारियों पर वर्तमान में कृषि संगणना, स्वामित्व योजना जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य को समय सीमा में सम्पादित किया जाना है। इसके अतिरिक्त प्रकृति आपदा ओलावृष्टि / अतिवृष्टि से हुई फसलों में हानि का क्षति पत्रक भी समय सीमा में तैयार करना है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का अतिरिक्त कार्य कर पाना संभव नहीं होगा। पहले से ही पटवारी राजस्व कार्यों के अलावा अन्य कार्यों से मानसिक दबाव में कार्य
कर रहे हैं। अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि जिले के पटवारियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के कार्य से मुक्त रखने की कृपा करें। -24/9/23 दिनांक:-
जिलाध्यक्ष
म.प्र. पटवारी संघ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें