करैरा। गणेश मन्दिर करैरा में जारी एनएसएस शिविर का आज 17 मार्च को समापन हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव, पत्रकार युगल किशोर शर्मा व कॉलेज प्राचार्य एल एस बंसल ने मां सरस्वती की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विगत सात दिनों से जारी इस शिविर के समापन में महाविद्यालय की छात्रा चंद्रांसी सोनी ने सरस्वती वन्दनाप्रस्तुत की जिसके पश्चात छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपने अपने अनुभव साझा किए, कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर देवेन्द्र कोली व कदम सर ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर महा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सह भोज का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें