
धमाका बड़ी खबर: झांसी से कोटा की जा रहा सेना का ट्रक डहरवारा के पास पलटा, जवान घायल
Shivpuri शिवपुरी। जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा में बुधवार को एक सेना का ट्रक रौंग साईड से आ रही गाडी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आर्मी के आधा दर्जन जवान घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार आर्मी की एक बटालियन झांसी से कोटा की ओर सेना के ट्रक से जा रही थी। तभी डेहरवारा के पास रॉंग साईड से आ रही एक गाडी को बचाने के चक्कर में सेना के ट्रक का संतुलन बिगड गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार सेना के जवान ओमप्रकाश पुत्र शिवराज उम्र 30 साल, महेश पुत्र नवीन उम्र 28 साल, पाण्डेश्वरी मनी पुत्र राजेन्द्र उम्र 32 साल सहित कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें