Responsive Ad Slot

नव संवत्सर गुड़ी पड़वा पर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने तिलक लगाकर किया अभिनंदन

बुधवार, 22 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
माधवचौक पर लोगों को तिलक लगाकर मनाया नव संवत्सर 
शिवपुरी। संस्कृति की अमिट पहचान के रूप में गुड़ीपड़वा नव संवत्सर के अवसर पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा शहर के माधवचौक चौराहे पर स्टॉल लगाकर वहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक को रोककर चंदन का तिलक लगाया और नव संवत्सर व नवरात्रा के पावन पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए अभिनंदन किया गया।
जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष संजीव जैन व सचिव गणेश धाकड़ ने बताया कि ब्रह्म पुराण में मान्यता है किचैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि बनी, इसलिए यही वो दिन है जब से भारत वर्ष की काल गणना की जाती है। हेमाद्रि के ब्रह्म पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने पृथ्वी की रचना चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन की थी। इसीलिए पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष शुरू हो जाता है।चैत्र मास को हिंदू वर्ष का पहला महीना होता है। चैत्र मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है। इस बार 22 मार्च 2023 को विक्रम संवत 2080 को हिंदू नववर्ष मनाया गया। संवत्सर की शुरुआत राजा विक्रमादित्य के द्वारा की गई थी, इसलिए इसे विक्रम संवत कहा जाता है। यह अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है। जहां अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2023 चल रहा है तो वहीं नवसंवत्सर 2080 होगा। इस नवसंवत्सर के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाऐं देने के लिए माधवचौक चौराहे से गुजर रहे राहगीरों का तिलक लगाया गया औरउनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान संस्था के डॉ.राजेन्द्र गुप्ता, सतीश शर्मा, उमेश मित्तल, पुनीत भाण्डावत, विजय अरोरा, प्रगीत खेमरिया, शैलेन्द्र मित्तल, अरविन्द गोयल, हृदेश गोयल, जितेन्द्र राणा, मनोज अग्रवाल आदि सहित अन्य संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण मोजूद रहे। कार्यक्रम में सभी सदस्यों की उपस्थिति पर संस्था अध्यक्ष संजीव जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129