शिवपुरी। हर साल नालों के उफान से शहर की अनेक बस्तियों में बुरा हाल होता हैं ठंडी सड़क, बैंक कॉलोनी, राजेश्वरी रोड पर करोड़ों का सामान बाढ़ के पानी में डूबने से खराब होता हैं। इसकी वजह नगर के नालों की सफाई नहीं होना और नगर की सड़कों, गलियों की सफाई के बाद नियमित रूप से कचरा नाले में पटका जाना रहता हैं। यही कारण हैं की नगर के सैकड़ों लोग नाले सफाई की गुहार लगा रहे हैं। इनमें से एक वरिष्ठ एडवोकेट रमेश मिश्रा ने मंगलवार की जन सुनवाई में एक ज्ञापन कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सौंपा। जिन लिखा की शहर के नालों की सफाई करवाई जाए। विगत कई वर्षो से न०पा० क्षेत्र शिवपुरी के बड़े व छोटे नालों की सफाई का कार्य कराने के लिये वारिश का इन्तजार किया जाता है, जिससे वालों की सफाई नही हो पाती है। वे सिकुड़ कर छोटे होते जा रहे हैं। नालों की समय से सफाई न होने कारण नालों की गन्दगी, जाधव सागर और चांद पाठा में पहुंच जाती है। जरा सी बारिश में बाढ़ जैसे हालात नगर में बन जाते हैं। इससे बचने के लिये न०पा० क्षेत्र के बढ़े व छोटे सभी नालों की सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाना आवश्यक है साथ ही नालों को पूरी तरह साफ कराया जाना भी जरूरी हैं न०पा० शिवपुरी को अपने क्षेत्र के बढ़े व छोटे नालों की शीघ्र पूरी तरह सफाई कराने का कार्य प्रारंभ करते हेतु निर्देशित व आदेशित करने का कष्टकरें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें