
धमाका बड़ी खबर: प्रधान जिला न्यायाधीश के थीम रोड शिवपुरी निवास से दूधिया रोशनी में ताला तोड़कर स्कूटर उठा ले गया ये नकाबपोश चोर, सीसीटीवी में घटना कैद
शिवपुरी। नगर की थीम रोड पर श्योपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश प्रदीप मित्तल जी का पुश्तैनी मकान हैं। यहां उनके रिश्तेदार मनीष मित्तल रहते हैं। बीती रात उनके घर के बाहर कार और स्कूटर duet रोजाना की तरह खड़े हुए थे। तभी देर रात एक नकाबपोश चोर ने स्कूटर चुरा लिया। पहले ताला तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद हेंडील में पैर अड़ाकर ताला तोड़ा और स्कूटर लेकर चलता बना। घटना सीसीटीवी में कैद हुई देखिए क्या आप इसे पहचानते हैं ? दूधिया रोशनी में स्कूटर की चोरी पुलिस के लिए आइना हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें