Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: घर से कहीं दूर जाइए तो रहिए सतर्क, दिल्ली के एक परिवार का पहला गोवा ट्रिप बना जान की आफत

गुरुवार, 16 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Goa गोवा: उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना तट पर नई दिल्ली से पहुंचे एक परिवार के सदस्यों पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर डाला। पुलिस ने हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के टूरिस्ट परिवार पर अपनी पहली गोवा यात्रा के दौरान कथित तौर पर तलवारों और चाकुओं से हमला किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवारजन समुद्र तट के पास 'स्पाजियो लीजर' नाम के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे, तब उन पर कुछ लोगों ने क्रूरता से हमला किया। दरअसल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पीड़ित परिवार ने शेयर किया है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इस तटीय राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर एक गैंग ने बेल्ट, बेसबॉल बल्ले और चाकू से हमला किया। FIR के अनुसार, हमलावरों ने शिकायतकर्ता और अन्य लोगों पर भी वार किए, जिससे वे घायल हो गए। दिल्ली के रहने वाले जतिन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए गोवा हुए थे। वह अंजुना इलाके में एक बीच रिजॉर्ट में रुके थे।
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में 24 वर्षीय जतिन शर्मा (Jatin Sharma) ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए होटल के एक कर्मचारी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "गोवा का यह मेरा पहला ट्रिप था और जिस तरह से मुझ पर चाकुओं और बेल्ट से हमला किया गया, मैं फिर कभी उस जगह पर नहीं जा पाऊंगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमने 5 मार्च को होटल में एंट्री की। इस दौरान होटल के स्टाफ के सदस्यों में से एक ने मुझ पर अभद्र टिप्पणी की। इसके तुरंत बाद, हमारी उससे अनबन हो गई। इसके बाद होटल ने उसे निकाल दिया।"
शर्मा ने दावा किया कि उस होटल के स्टाफ ने उनके खिलाफ शिकायत करने पर परिवार को धमकी दी। जब शर्मा और उनका परिवार रिजॉर्ट के बाहर थे, तो निलंबित कर्मचारी रॉयस्टन डायस उर्फ रोशन ने कम से कम तीन अन्य लोगों के साथ बहस शुरू कर दी। इस दौरान उनके परिवार पर चाकुओं और तलवारों से हमला किया गया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियोवायरल हो रहा है। क्लिप में बदमाशों के एक ग्रुप को जतिन और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही है।
शर्मा के अनुसार, , उनके चाचा और 59 वर्षीय पिता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इस दौरान उन पर भी हमला किया गया। शर्मा ने कहा कि "मेरे चाचा की दाहिनी हथेली पर कट लग गया है और मेरे पिता के दाहिने हाथ में कई चोटें आई हैं। " इधर जानकार कहते हैं की हम परदेश में हों और परिवार साथ हो तो किसी से झगड़ा मोल न लें। स्थानीय होने के चलते हम पर इस तरह का हमला किया जा सकता है। इसका मतलब ये नहीं की हम किसी असहज काम के लिए तैयार हो जाएं लेकिन परिवार का ख्याल रखते हुए उतनी ही उंगली टेडी करें जितने से काम निकल आए। उस पर भी भाषा की विषमता हो तो मामला ज्यादा उलझ जाता हैं। अच्छा हो हम खुद किसी से भिड़ने की बजाए पुलिस की सीधी मदद लें और यह भी याद रखें की हम घूमने फिरने निकले हैं झगड़ा करने नहीं इसलिए क्रोध पर भी काबू रखना बेहतर हो सकता हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129