Responsive Ad Slot

Latest

latest

सजग समर्थ नागरिकों के निर्माण में योग शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : केशव पांडे

बुधवार, 15 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ  मध्य प्रदेश होली मिलन समारोह गोकुलधाम रेजीडेंसी में रविवार को आयोजित किया गया ।   रंग पंचमी   के अवसर पर यौगिक आहार पर परिचर्चा ,खुला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।   योग  साधक गण गोकुलधाम रेजिडेंसी ग्वालियर  के  संत  निवास आश्रम में उपस्थित हुए ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक पांडे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शिक्षा संभाग ग्वालियर सपरिवार उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलती है ।सफलता के लिए धैर्य,साहस,लगन और विवेक की आवश्यकता रहती है । अध्यक्षता करते हुए  श्री केशव  पांडे वरिष्ठ पत्रकार ,नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी ने  कहा कि  प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ बहुत सक्रियता से कार्य कर रहा है ।ग्वालियर  को योगमय बनाने में आपने नगर के अनुभवी योग साधकों को जोड़ा है यह आपकी आत्मीयता से ही संभव हुआ है ।यौगिक आहार विहार पर चर्चा ,संवाद से नवनीत निकलेगा और ग्वालियर के नागरिकों के स्वास्थ्य और समृद्धि  के साथ साथ समग्र सुरक्षा में भी मदद कारक होगा ।   आज संस्कृति पर वैचारिक आक्रमण हो रहे हैं और हमारे खान पान ,दैनिक दिनचर्या को भी प्रभावित कर रहे हैं ।विचारों का हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति पर गहरा प्रभाव होता है ।सकारात्मक  चिंतन और सात्विक आहार दोनों का गहरा रिश्ता हमें पता है लेकिन आज नकारात्मक  चिंतन और तामसिक आहार हमारे सामाजिक प्रदूषण के लिए उत्तरदाई है ।योग से हम समाज और शासन दोनों की गुणवत्ता सुधार सकते हैं ।  आपके प्रयासों में मेरी भूमिका संरक्षक के रूप में हमेशा सहयोगी की रहेगी और मुझे विश्वास है कि आपका सपना शीघ्र पूरा होगा ।         ग्वालियर में स्मार्ट नागरिकों ,सजग,सफल,समर्थ नागरिकों के निर्माण में संगठन के योग शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।      कार्यक्रम भूमिका और  उद्देश्य आयोजक ऋषिकेश वशिष्ठ प्रांत अध्यक्ष प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ ने की रखी और आहार पर बहुत अधिक ध्यान रखने के लिए कहा ।मोटे अनाज,स्थानीय फल,जैविकसब्जियां और अनाज के साथ दुग्ध और सूखे मेवे तो प्रतिदिन लेना ही है लेकिन शुद्ध हवा और पानी का भी ध्यान रखना है ।सकारात्मक चिंतन और सत संगति आप हम सभी को और अधिक ऊर्जावान बनाने बनने हेतु बहुत जरूरी है ।   अतिथियों द्वारा 86 वर्षीय योग साधक श्री शिव कुमार शर्मा जी का स्वागत पुष्पहार द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन श्री मुन्ना सिंह परिहार जिला अध्यक्ष प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ ने किया ।   श्री सत्येंद्र शास्त्री जी ने यज्ञ संपन्न कराया । इस यज्ञ के मुख्य यजमान श्री वेद प्रकाश मुद्गल रहे ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री दिनेश चाकणकर  जिला योग प्रभारी ,श्री जयदयाल  शर्मा ,श्री कृष्ण पाल सिंह यादव ,श्री रवि भदौरिया ,श्री कल्याण गिरी ,श्रीमती रेणु बघेल ,श्रीमती रेखा जैन ,श्रीमती तृप्ति शर्मा  ने किया ।श्रीमती पांडे जी का पुष्पहर से स्वागत जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह ने किया। स्वागत  कार्यक्रम में श्री शिवकुमार शर्मा  ,श्रीमती रामप्यारी शर्मा ,श्रीमती श्रुति शर्मा ,श्री बृजमोहन खुरासिया ,श्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया ,श्री अरुण कुमार शुक्ला ,श्री दीपेंद्र तिवारी ,श्री मुकेश गोस्वामी ,श्री जनार्दन त्यागी ,श्री शिवकुमार पाहवा, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री संतोष दुबे ,श्रीमती रेखा श्रीवास्तव , श्री नितिन पाराशर,श्री गौरव कटारे,श्री अरविंद दुबे ,श्री नरेंद्र दांतरे ,श्री मनोज शास्त्री,श्री देवेन्द्र द्विवेदी,श्री आशीष जैन,श्री विवेक कुमार शर्मा ,श्री दिनेश शर्मा ,श्री मनोज शास्त्री आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129