Shivpuri शिवपुरी। नगर की कोर्ट रोड स्थित कलर, पेंट्स रंगों की मशहूर दुकान रंग महल के संचालक परमानंद कनकनेे ने शादी की पचासवीं वर्षगांठ मनाई। दूर दराज से आईं बहिन बेटियों, बच्चों और रिश्तेदारों ने जीवन के इन खुशनुमा पलों को सेलिब्रेट करते हुए दोनों दंपत्ति को बधाइयां दी। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कमला देवी के साथ मिलकर केक काटा। नगर के व्यवसाई, पत्रकार, अधिकारियों ने उन्हें पचासवीं साल गिरह पर बधाई दी। आपको बता दें की इस बार होली पर नगर की एक मात्र विश्वसनीयइस दुकान पर ग्राहकों को रंगों की खरीद पर पचास प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया गया। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने उन्हें अपनी टीम के साथ बधाई दी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें