
धमाका अजब गजब: कलेक्टर साहब मुझे वैष्णो देवी दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से भिजवाइए, मत्स्य विभाग से सेनि सपाक्स के जिला संयोजक महेंद्र दुबे ने जनसुनवाई में की मांग
शिवपुरी। जनसुनवाई में अक्सर रोचक किस्से देखने को मिलते हैं आज भी एक रोचक किस्सा सामने आया हैं। दरअसल मत्स्य विभाग से सेनि सपाक्स के जिला संयोजक महेंद्र दुबे ने जनसुनवाई में अजब गजब मांग करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने दिए गए ज्ञापन में लिखा की कलेक्टर साहब मुझे वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर से भिजवाइए, उसके टिकिट बुकिंग किए जा सकें इसलिए एक पत्र मुझे दे दीजिए। उन्होंने लिखा कि मुझे हेलीकॉप्टर से वैष्णोदेवी पहुंचकर माता के दर्शन करने हैं, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक नहीं हो पा रहा है। उनकी कोई राजनीतिक पकड़ नहीं हैं, जिसके लेटर पैड के जरिए उसे हेलीकॉप्टर में एक सीट मिल सके। मैं चाहता हूं कि कलेक्टर उसे अपने विभाग से एक हेलीकॉप्टर की एक सीट उपलब्ध कराने का पत्र जारी करें, जिससे वह कटरा से सांझी छत की यात्रा हेलीकॉप्टर के जरिए कर सके, इसका भुगतान वह अपने पैसों से करेंगे। उसकी वाइपास सर्जरी हुई है। इसी के चलते में ज्यादा चल-फिर नहीं सकता। उसने वैष्णो माता जाने के लिए रेलवे टिकिट बुक करवा रखा है। एक अप्रैल को कटरा वैष्णो देवी की यात्रा पर निकलना है। हालाकि इस आवेदन पर कोई निष्कर्ष निकलेगा समझ से परे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें