
धमाका बड़ी खबर: नागरिक बैंक के पास स्थित गेहूं मार्केट की दो दुकानों के चोरों ने बीती रात ताले चटकाये, एक दुकान से बीस किलों चाय का कट्टा तो दूसरी से हल्दी का कट्टा ले गए चोर
शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत नागरिक बैंक के पास स्थित गेहूं मार्केट की दो दुकानों के चोरों ने बीती रात ताले चटका डाले। धर्मशाला रोड के इस मार्केट की दो दुकानों पर चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने प्रसन्न जैन की दुकान से गुडरिक चाय का बीस किलों का बैग चोरी किया हैं जबकि सोनू मसाला की दुकान से चोर हल्दी का कट्टा लेकर चलते बने। जब सुबह दुकानदार दुकानों पर आए तो देखा ताले टूटे हुए हैं। उन्हे समझते देर नहीं लगी कि चोरी हुई हैं। बाद में देखा तो चाय और हल्दी के कट्टे चुरा लिए गए। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें