ग्वालियर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में मध्य प्रदेश सनाढ्य सभा के तत्वाधान में स्थानीय राम कुई स्थित श्री परशुराम मंदिर पर भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा उक्त निर्णय मध्य प्रदेश सनाढ्य सभा रामकुई पर आयोजित बैठक में लिया गया आयोजन हेतु श्री विनोद कटारे जी को संयोजक मनोनीत किया गया सनाढ्य सभा के अध्यक्ष श्री किशन मुद्गल जी ने बताया कि आगामी 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी का पूजन और अभिषेक प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी का भव्य श्रृंगार और फूल बंगला सजाया जाएगा सायःकाल 6:00 भगवान श्री की महाआरती होगी इसके उपरांत प्रसादी भंडारा होगा इस अवसर पर बैठक में सर्व श्री डॉ केशव पांडे जी डॉ अशोक मिश्रा जी अशोक शर्मा जी अंबिका प्रसाद पचौरी जी प्रकाश नारायण शर्मा जी अशोक पटसरिया जी महेंद्र पटसारिया जी प्रेम पचौरी जी श्रीराम शर्मा गुड्डू जी बद्री नारायण शुक्ला जी राकेश नायक जी दिनेश शर्मा जी रामबाबू कटारे जी भगवान स्वरूप शुक्ला जी रामसेवक सैथिया जी राकेश दीक्षित जी देवेंद्र दुबे जी सतीश मोहन तिवारी जी राजेंद्र मुदगल जी रमाशंकर शर्मा जी मिश्रा जी दीपक बुधौलिया जी राम मोहन तिवारी जी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें