आगामी 3 से 5 मार्च आयोजित होने वाली राज्य स्तरी प्रतियोगिता हेतु स्थानीय वन विद्यालय शिवपुरी में आहर्ता एवं प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। शिवपुरी जिले की चयनित टीम में कु भावना शर्मा, कु. मुस्कान शेख, कु० हेमलता राठौर, श्री राजेन्द्र सिंह शाह के अलावा अन्य 10 खिलाड़ी आज रात्रि उज्जैन रवाना हो जाएंगे।
इस अवसर पर एसोसियसन के संरक्षक श्री संजीव ढींगरा, अध्यक्ष श्री सचिन शिवहरे, सचिव अभय प्रताप सिंह चौहान, श्री एम० आर नेवास्कर, वेटलिफ्टिंग एसोसियेशन अध्यक्ष श्री अखिलेश चर्तुवेदी, बालकराम, श्रीमति संतोषी पाल, प्रशान्त धाकट, देव सिंह, मनीष खटीक एवं अन्य खाल प्रेमियों ने चयनित टीम के उत्साह बघन ह किया ऐव अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु - कोच. श्री एम. आर० निवास्कर एवं अखिलेश चतुवेदी रहेंगे। ये जानकारी सचिव जिला पावर लिफ्टिंग एसोसियसन शिवपुरी (म०प्र०) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें