शाजापुर। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल अंतर्गत रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए रोकना शुरू किया गया है। सांसद देवास, श्री महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा दिनांक 11.03.2023 को गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचने पर स्वागत किया। फिर हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना करते हुए इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, रेल प्रशासन की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ठहराव की अवधि एवं समय-सारणी
गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुँचकर, 08.37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 14.50 बजे पहुँचकर, 14.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रीगण कृपया इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें