भोंती। कस्बे में साहू समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज की 'ईस्टदेवी मां करवाई की जयंती मनाई गई। साहू समाज के बुजुर्ग महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने माता मां कर्मा बाई मंदिर में एकत्रितहोकर जुलूस के साथ मां करवाई की शोभायात्रा निकाली गई बैंड डीजे .के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनामां करवाई मंदिर पर जुलूसका समापन किया गया जुलूस का जगह-जगह जलपान मिठाई स्वल्पाहार एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
.साहू समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र साहूसमापन समापन पर बताया कि कर्माबाई कृष्ण भगवान की इ इतनीभक्ति थीउन्होंने श्रीकृष्ण भगवान को कई बार साक्षात अपने सामने बैठाकर खिचड़ी खिलाइ। समापन के बाद मां कर्मा वाईकी पूजा अर्चना आरती की गई इस मौके पर अध्यक्ष रमेश चंद्र साहू उपाध्यक्ष दाताराम साहू सेक्रेटरी अरविंद साहू देवेंद्र बृजेश पवन परमानंद सुनील जय राम राम प्रकाश राजीव विनोद मनोज रामू रवि साहू आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें