Responsive Ad Slot

Latest

latest

हैप्पीडेज स्कूल के एनुअल एडवेंचर स्पोर्टस कैम्प का बच्चों की रंग बिरंगी प्रस्तुति के साथ समापन

शनिवार, 25 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल के पॉच दिवसीय एनुअल स्पोर्टस कैम्प का समापन आज विद्यालय परिसर में स्कूल संचालिका श्रीमति गीता दीवान,स्कूल प्राचार्या श्रीमति अंजू शर्मा,एम.पी. बोर्ड प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्टस डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा ने बताया कि यह एडवेंचर कैम्प 05 दिवसीय 20-03-2023 से 24-03-2023 तक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया इस कैम्प में विभिन्न स्कूलों सेंट चार्ल्स, वंदना कान्वेंट गुना, सेंट वेनेडिक्ट, आई.टी.एम. ग्लोबल ग्वालियर ,ईस्टर्न हाइट एंव हैप्पीडेज स्कूल के लगभग 70 बच्चों ने इस एडवेंचर कैम्प में भागीदारी की! इस कैम्प में पॉच दिनो में बच्चों ने एडवेंचर गतिविधिया जिनमें वाल क्लाइम्बिंग, ट्री क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग, वर्मा ब्रिज, टायर क्रासिंग, नाईट ट्रेकिंग, डांस, ड्राइंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया, एवं सभी कैम्प के बच्चों ने सी.आर.पी.एफ. की विजिट में वेपन्स की जानकारी एवं सी.आर.पी.एफ. की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस कैम्प में बच्चों के लिए स्पेशल मेडिकल सेशन डॉं पंकज शर्मा, डॉ सास्वत सिंह के द्वारा फर्स्ट एड एंव सी.पी. आर. से संबधित आवश्यक जानकारी एवं हैल्थ के प्रति जागरुकता से बच्चों को अवगत कराया गया।
इस कैम्प के समापन अवसर पर बेस्ट कैम्पर का पुरुस्कार आदिल मित्तल हैप्पीडेज स्कूल बॉयज केटेगैरी में जबकि दीपल भार्गव वेस्ट कैम्पर गर्ल्स केटेगरी में  वंदना कान्वेंट स्कूल गुना को प्रदान किया गया । इसी प्रकार बेस्ट डिसिप्लन अरुण कुशवाह बॉयज केटेगरी में हैप्पीडेज स्कूल जबकि मनस्वी अग्रवाल बेस्ट डिसिप्लन गर्ल्स केटेगरी में  हैप्पीडेज स्कूल को प्रदान किया गया। 
इस एडवेंचर कैम्प के समापन अवसर पर विद्यालय संचालिका श्रीमति गीता दीवान, स्कूल प्राचार्या श्रीमति अंजू शर्मा, श्री विनय श्रीवास्तव, वत्सा मेहता, श्रीमति नीतू धीर, महेन्द्र उपाध्याय,रेखा पाठक, डॉ. पंकज शर्मा एवं बच्चों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहबर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
इस एडवेंचर कैम्प के सफल संचालन में एडवेंचर इंस्ट्रक्टर मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, शाहीन बी, मनीष राठौर, हितेन्द्र डांडे, निखिल चोकसे एवं स्कूल स्टाफ ने अपना महत्तपूर्ण योगदान दिया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129