Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: शिवपुरी के युवा होनहार डॉ तुषार गर्ग हॉवर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका से करेंगे इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी इंटीग्रेटेड कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन, लगाई सात समुंदर पार छलांग

शनिवार, 18 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी जिले के एक और होनहार ने देश भर में शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया हैं। मुम्बई के नामी, केईएम मेडिकल कालेज से MBBS की डिग्री प्राप्त करने वाले डॉ तुषार गर्ग ने सफ़लता का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए सात समुंदर पार छलांग लगाते हुए MGH RADIOLOGY LIST 2023  में interventional Radiology integrated course इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी इंटीग्रेटेड कोर्स में सफलता प्राप्त की है। अब वह MASSACHUSSETS GENERAL HOSPITAL मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल हॉवर्ड अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगे। आपको जानकर खुशी होगी कि हावर्ड यूनिर्वसिटी अमेरिका में पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में डॉ तुषार ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी इंटीग्रेटेड कोर्स यानि यह पद्धति अभी अमेरिका में ही विकसित हुई है। इसके द्वारा बिना चीरा - फाड़ी के जटिल बीमारी के मरीजों का इलाज आसानी से किया जाता है। 
आइए जानिए कौन हैं शिवपुरी के उभरते सितारे डॉ तुषार
कहते हैं किसी भी बच्चे को मंजिल मिलने के पीछे उसके माता पिता और बड़ों का भी योगदान होता हैं, तो शायद डॉ तुषार को भी ये सौभाग्य हासिल हैं। उनकी दादी और दादा नगर की ख्यात लक्ष्मी क्लीनिक की संचालक हैं जबकि मां डॉक्टर कविता गर्ग एक कामयाब स्त्री रोग विशेषज्ञ। इसके अलावा भी एक समृद्ध परिवार से वे ताल्लुक रखते हैं। जिस ख्यातिनाम परिवार के डॉ तुषार सद्स्य हैं उनके परिवार की ख्याति देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से भी जुड़ी हुई हैं जबकि शिवपुरी में खाद्य तेलों के बड़े कारोबारी परिवार से युवा, होनहार डॉक्टर तुषार गर्ग का नाता है। हम बात कर रहे हैं शिवपुरी निवासी डॉ कविता गर्ग व रीतेश गर्ग के सपुत्र डॉक्टर तुषार गर्ग की जो श्री बाबूलाल जी गर्ग के पोते, डॉ  लक्ष्मी गर्ग व डॉ ओ पी गर्ग के नाती और डॉ प्रियंका गर्ग व टिंकेश गर्ग के भतीजे हैं। तो वहीं डॉ तुषार के फूफाजी प्रातः स्मरणीय स्वर्गीय श्री रमेश चंद जी अग्रवाल (भास्कर समूह के संस्थापक), चाचाजी श्री विष्णु गर्ग (होटल रिजेंसी) व स्वर्गीय श्री महेंन्द्र जी गर्ग शारदा सॉल्वेंट शिवपुरी हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल-आधारित अनुसंधान कार्यक्रम
जिस अस्पताल से डॉ तुषार पारंगत होंगे वो है दुनिया का माना हुआ मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल ( मास जनरल या एमजीएच )  बोस्टन, मैसाचुसेट्स के वेस्ट एंड पड़ोस में स्थित हार्वर्ड मेडिकल स्कूल का मूल और सबसे बड़ा शिक्षण अस्पताल हैं। यह संयुक्त राज्य अमेरिका का तीसरा सबसे पुराना सामान्य अस्पताल है और इसकी क्षमता 999 बिस्तरों की है। ब्रिघम और महिला अस्पताल के साथ, यह मास जनरल ब्रिघम के दो संस्थापक सदस्यों में से एक है (पहले पार्टनर्स हेल्थकेयर के नाम से जाना जाता था), मैसाचुसेट्स में सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा प्रदाता। मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में 2019 में $1 बिलियन से अधिक के वार्षिक शोध बजट के साथ, दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल-आधारित अनुसंधान कार्यक्रम, मास जनरल रिसर्च इंस्टीट्यूट है। इसे वर्तमान में अमेरिका द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में स्थान दिया गया है।
लगा बधाइयों का तांता
इस उपलब्धि की खबर जैसे ही शिवपुरी में डॉ तुषार के परिजनों और ईस्ट मित्रों को लगी उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129