
धमाका: नरवर के रास्ते पर दिखाई दिया टाइगर, अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर जब एक मसीहा निकलता हैं
शिवपुरी। शिवपुरी नरवर मार्ग पर बीती आधी रात को नरवर नगर परिषद की अध्यक्ष के परिवार को टाइगर दर्शन हुए। माता बलारी के दर्शन कर नरवर लौट रहे इस परिवार के श्रद्धालुओं को अचानक सड़क पर टाइगर चलता नजर आया। संदीप माहेश्वरी ने मोबाइल एक्टिव किया और उसे केमरे में कैद कर लिया। उनके दावे के अनुसार वह टाइगर ही था जो जंगल में समा गया। इधर वन अधिकारी भी दो मादा और एक नर टाइगर की लोकेशन मड़ीखेड़ा डैम के पास होने की बात कह रहे हैं। कई टीम उन्हे लॉकेट कर रही हैं। जिस अंदाज में टाइगर जाता दिखाई दिया अमिताभ की शनशाह का गाना याद आ गया। अंधेरी रातों में...देखिए टाइगर की मस्त चाल।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें