शिवपुरी। शहर की श्री राम कॉलोनी की सीमा से लगी हरिजन बस्ती में माँ काली का मन्दिर हैं। इस मंदिर का निर्माण बाल्मीक समाज के लोगों ने मिलकर करवाया हैं और इस मंदिर की पूजा पाठ
बाल्मीक समाज के ही भग्गुराम करोसिया करते हैं। इसी काली माता मंदिर के परिसर में बजरंग बली का मन्दिर भी है। साथ ही शिवजी, भैरों बाबा व बाल्मिकी जी की प्रतिमाए भी स्थापित हैं। यह मन्दिर श्री राम कॉलोनी एवं गौतम विहार कॉलोनी के मध्य स्थित हैं जहां डॉक्टर के आलावा ब्राह्मण, वैश्य, जैन समाज के लोग बहुतायत में निवास करते है। यह मन्दिर कॉलोनीवासी ही नहीं पूरे शहर के लिए आस्था का केन्द्र है। भक्तों की मानें तो जहां लोगों की मनौतिया पूर्ण होती हैं। जिसकी गवाही मंदिर में काफ़ी संख्या में नारियल एवं झूले बंधे हुए दे रहे हैं। इस मन्दिर की खास वात यह है कि इस मन्दिर का निर्माण बाल्मीक समाज के व्यक्ति द्वारा करवाया गया है एवं बाल्मीकि समाज के ही पुजारी श्री भग्गू राम जी विगत लगभग 25 वर्षो से अधिक समय से पुजारी का दायित्व सम्हाले हुए हैं।
श्री भग्गू राम जी जिला अस्पताल में सेवारत रहते हुए भी मन्दिर की सेवा में सलग्न रहें है एवं सतत सेवा कार्य में सलग्न है। सेवा कार्य में उनके वेटे भी सहयोग करते है. उनकी मन्दिर के प्रति सेवा भावना को देखते हुए सभी भक्त जन उनके प्रति बेहद आदर भाव रखते है ऐसा भी देखा गया है कि लोग उनकी झाड फूक में बहुत विश्वास रखते है एवं उनसे झाड फूक करवा कर काफ़ी फायदा का अनुभव करते है।
मन्दिर पर सभी समाज के लोगों द्वारा मिलजुलकर विना भेदभाव के आरती एवं पूजायें सम्पादित की जाती है। सर्व जाति सदभाव का यह बहुत बड़ा उदाहरण है।
यहां प्रतिवर्ष बडे बडे धार्मिक आयोजन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन निर्विवाद रूप से सबके सहयोग से सम्पन्न होते है. जो अनवरत जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें