Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नगर की धर्मशाला रोड स्थित गेहूं मार्केट में दो रात से लगातार चोरी, बाइक से आए चोरों ने ताले तोड़कर एक घंटा उसी इलाके में बिताया, गश्त समाप्ति के समय सुबह पोने पांच पर ताले तोड़कर चार कट्टे चने चुराए, कल चाय पत्ती, हल्दी के बोरे किए थे दो दुकानों से चोरी

मंगलवार, 28 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर की धर्मशाला रोड स्थित गेहूं मार्केट में दो रात से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं। रविवार सोमवार की रात को दो अलग दुकानों के ताले तोड़कर चाय पत्ती का बैग, हल्दी का कट्टा चोरी कर लिया गया था जबकि सोमवार मंगलवार की रात जिस तीसरी दुकान अभिषेक जैन 14 न. कोठी के ताले को तोड़ने की चोर ने असफल कोशिश की थी उसी दुकान में बीती रात चोरी करके चार चने के कट्टे चुरा लिए गए हैं। चोर बाइक से आए थे और गश्त समाप्ति के समय यानी करीब साढ़े पांच बजे सुबह दुकान के ताले तोड़े। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना के देखने पर नजर आता हैं की चोर पहले आकर ताले तोड़ता हैं। फिर कुछ मिनिट बाद आकार शटर खोलकर एक के बाद एक दो कट्टे चने कंधे पर रखकर ले जाता हैं। एक बाइक उसी इलाके में बराबर इधर से उधर आती जाती हैं जिसकी आवाज सुनाई दे रही हैं एकाध बार दिखाई भी देती हैं। उधर चोर कचरा बिनने वाले लड़कों की तर्ज पर खाली कट्टा हाथ में लिए रहता हैं लेकिन बाद में जमीन पर पटककर भरा हुआ चने का कट्टा चुरा ले जाता हैं। हद तो यह हैं की पोने पांच से साढ़े छह बजे तक वही बाइक भी मौके पर आती हैं जिसकी आवाज सुनाई दे रही थी जिस पर दुकान को खोलकर फिर चने की दाल के दो कट्टे चुराए जाते हैं और लाइट जलाकर चोर बाइक से निकल जाते हैं। मौके पर चोर की संख्या तीन से अधिक हो सकती हैं। बीच बाजार में चोरों ने पुलिस को चुनौती पेश की हैं इसलिए पुलिस को सीसीटीवी खंगालकर उक्त चोर पकड़ने होंगे जिससे व्यवसाईयों के मन में खोफ कम हो सके।
आप खुद देखिए पूरी वारदात इस वीडियो में। 
लोग बोले महंगाई का असर
नगर के लोगों का कहना हैं की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी हैं। इसलिए खाने पीने का किराना चोरों के निशाने पर आ गया हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129