शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों का सातवां विशाल ऐतिहासिक भंडारा दिनांक 4 एवं 5 मार्च को गीता भवन गोवर्धन धाम मथुरा में अमरनाथ जी की तर्ज पर संपन्न हुआ। भंडारे में छप्पन भोग,महा अभिषेक, कृष्ण विग्रह दर्शन,रासलीला, होली महोत्सव मना कर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। भंडारा स्थल गीता भवन दानघाटी गोवर्धन पहुंचने के लिए समिति द्वारा बसों की व्यवस्था ,आवास व्यवस्था की गई थी ।शिवपुरी से पधारे हजारों भक्तों द्वारा लगातार प्रसाद वितरण में शिवपुरी की मशहूर चाट, मिष्ठान ,शेक , तंदूरी रोटी ,दाल मखानी ,सेव भाजी ,पाव भाजी,बिस्कुट,जलेबी, इमरती ,बालूशाही,खमन,दिल जानी,सांभर बड़ा ,पॉपकॉर्न ,पेठा ,कलाकंद , गुलाब जामुन ,कड़ी कचोरी ,बेड़ई सब्जी ,छोले चावल ,चना हलवा ,इटली सामर ,आलू बड़ा फ्राइमस ,दही बड़े, चिप्स ,मंचूरियन, चाउमीन, दाल बाटी, बूंदी के लड्डू, सेव बूंदी ,पूरी सब्जी ,समोसा, पापड़ी चाट ,कढ़ीचावल ,गुजिया, चाय ,बिस्किट, पानी मेंटिक्की ,जलजीरा, डोसा सांभर, इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजनों को गिरराज धाम पधार रहे देश-विदेश मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रांतों के भक्तजनों को श्रद्धा पूर्वक विनम्रता से वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से सर्वश्री विश्व विख्यात भागवत आचार्य श्री कौशिक जी महाराज,श्री जगदीश श्रीवास्तव जी संचालक गिरिराज धाम, श्री रमेश चंद जी शर्मा(राज्य मंत्री ) म.प्र.शासन, संत श्री हरि ओम महाराज (रमन रेती), 1008 श्री अवधेशानंद जी, श्री सुरेशानंद जी महाराज, बंसी महाराज, धर्मेंद्र कौशिक महाराज, धीरज शास्त्री जी सहित हजारों शिवपुरीवासी की उपस्थिति में भव्य आयोजन सफल हुआ।
राधा रानी सेवा समिति ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार जताया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें